265-crore-for-ratlam-indore-khandwa-gauge-conversion-in-railway-budget
265-crore-for-ratlam-indore-khandwa-gauge-conversion-in-railway-budget

रेल बजट में रतलाम इंदौर-खंडवा आमान परिवर्तन के लिए 265 करोड

रतलाम, 04 फरवरी,(हि.स.)। वित्त मंत्री द्वारा जारी बजट में रतलाम मंडल के विकास कार्यों को देखते हुए एक अनुकूल एवं संतुलित बजट जारी किया गया है, जिसमें नई लाइन, दोहरीकरण एवं आमान परिवर्तन के साथ ही साथ संरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल पथ नवीनीकरण एवं संकेत प्रणाली को बेहतर करने के लिए भी उचित मात्रा राशि रतलाम मंडल को उपलब्ध करवाया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2021-2022 का बजट कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आई गिरावट को देखते हुए लोगों द्वारा यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार रेलवे को काफी कम राशि उपलब्ध होगी। लेकिन इसके विपरित इस वर्ष वित्त मंत्रालय द्वारा रेलवे के लिए कुल 1.10 लाख करोड़ का रिकॉर्ड बजट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल को इस बजट में विभिन्न मदों में उपयुक्त मात्रा में राशि का प्रावधान किया गया है। जिसमें रतलाम- इंदौर- खंडवा आमाना परिवर्तन कार्य के लिए कुल 265 करोड़, चित्तौडग़ढ़ नीमच खंड की दोहरीकरण के लिए 83 करोड़, इंदौर दाहोद नई लाइन के लिए 20 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। संरक्षा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा, रतलाम-चंदेरिया, नागदा-उज्जैन-भोपाल, देवास-मक्सी, इंदौर-देवास-उज्जैन खंड में ट्रैक मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 101.14 करोड़ की राशि जारी की गई है। इसके अतिरिक्त समपार फाटकों पर मरम्मत एवं अन्य कार्यों के लिए लगभग 03 करोड़ की राशि जारी किया गया है। सड़क संरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडल के सभी खंडों में समपारों के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज एवं रोड ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए रेल बजट में रतलाम मंडल में लगभग 26.01 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। गाड़ी परिचालन के दौरान संकेत प्रणाली को दूरूस्त करने के साथ ही साथ एक्सल काउंटर बदलने एवं इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 32.37 करोड़ की राशि का बजट में प्रावधान है। मंडल के पुलों, सुरंगों एवं पहुँच मार्ग की मरम्मत करने के लिए 1.68 करोड की राशि उपलब्ध करावाया गया है। इसके अतिरिक्त यात्री सुविधा संबंधी कार्यों जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफार्म की ऊँचाई बढ़ाना, कर्मचारी सुविधा संबंधी कार्यों सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यों को बजट में ध्यान रखते हुए उनके लिए उचित मात्रा में राशि का प्रावधान किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in