23-portfolios-on-adm-and-15-portfolios-on-ceos
23-portfolios-on-adm-and-15-portfolios-on-ceos

एडीएम पर 23 और सीईओ पर होगी 15 विभागों की जिम्मेदारी

गुना, 28 मई (हि.स.) । जिले में ग्रामीण और शहरी व्यवस्थाओं के साथ प्रशासनिक कसावट को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन कर दिया है। एडीएम जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ शांति समितियों की बैठक का आयोजन करेंगे। साथ ही अधीनस्थ कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों पर भी नियंत्रण रखेंगे। उनको होमगार्ड, नगर सुरक्षा संबंधित और वन विभाग के टास्क फोर्स का नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। कार्य विभाजन के अनुसार जिला पंचायत सीईओ को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना है। साथ ही अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की निगरानी करनी होगी। उधर, संयुक्त कलेक्टर जेल गुना और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करते नजर आएंगे। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने जिले में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन कर दिया है। एडीएम विवेक रघुवंशी को कार्य विभाजन के समय 23 विभागों की मॉनीटरिंग के साथ अन्य जिम्मेदारी दी है, तो जिला पंचायत सीईओ निलेश परीख 15 विभागों की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे। संयुक्त कलेक्टर संजीव केशव पांडेय को जिला अस्पताल में मरीजों की भर्ती व्यवस्थाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। कार्य विभाजन के दौरान वह 20 विभागों की जिम्मेदारी देखेंगे। डिप्टी कलेक्टर आरबी सिंडोस्कर उप-जिला निर्वाचन अधिकारी का दायित्व के साथ प्रभारी अधिकारी नजारत शाखा, स्थापना शाखा और विभागीय जांच अधिकारी भी होंगे। बंदियों के अवकाश की स्वीकृति देंगी सोनम, नगरीय निकायों की मॉनीटरिंग करेंगी: कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर सोनम जैन को भी नई जिम्मेदारी दे दी है। बंदियों के अवकाश स्वीकृति जमानतनामा पर भी उनके हस्ताक्षर होंगे। साथ ही परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण और परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र व उपसंचालक पंचायत भवन एंव सामाजिक न्याय विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कलेक्टर ने जिले के गुना-बमोरी एसडीएम अंकिता जैन, राघौगढ़ एसडीएम अक्षय कुमार ताम्रवाल, आरोन ब्रजेश कुमार शर्मा और चांचौड़ा अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र कुमार बघेल के बीच भी कार्य विभाजन किया है। यह अधिकारी अपने अनुविभाग में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्थाएं देखेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in