20 किलो से ज्यादा पॉलीथिन जब्त कर 19 हजार 300 जुर्माना वसूला
20 किलो से ज्यादा पॉलीथिन जब्त कर 19 हजार 300 जुर्माना वसूला

20 किलो से ज्यादा पॉलीथिन जब्त कर 19 हजार 300 जुर्माना वसूला

20 किलो से ज्यादा पॉलीथिन जब्त कर 19 हजार 300 जुर्माना वसूला गुना 16 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में सीएमओ संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पॉलीथिन के उपयोग को लेकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के चलते जहां लोग नियमों का पालन करने बाध्य हो रहे है तो उनमें जागरुकता भी आ रही है। इसी क्रम में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद दुकानें खुली पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई और 19300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान उमेश भार्गव, रोहित किराना स्टोर, हरि ओम किराना पर 2000 -2000 तो मनोज किराना स्टोर से 100, विनय राठौर नरेंद्र शर्मा 500, मुकेश कोरी और जाकिर खान 100- 100 एवं लक्ष्मी डेयरी से नियमों के उल्लंघन पर 100 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 19 हजार 300 रुपए जुर्माने के रुप में वसूले गए। इसी क्रम मे लोगों को समझाइश दी गई कि मास्क का उपयोग निरंतर करें, बार-बार हाथ धोते रहें साबुन पानी जिस जगह नहीं हो वहां पर सैनिटाइजर का उपयोग करें हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सीएमओ संजय श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील की है कि वह रविवार को शहर में लगाये गए लॉक डाउन का पालन करें, जिससे वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in