18-shops-sealed-penalty-of-more-than-17-thousand-sent-to-four-temporary-jail
18-shops-sealed-penalty-of-more-than-17-thousand-sent-to-four-temporary-jail

18 दुकानें सील, 17 हजार से अधिक का जुर्माना चार को भेजा अस्थाई जेल

गुना, 08 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके इसके लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन का पालन न करने वाले आम नागरिकों, दुकान संचालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। बीते सोमवार से प्रशासनिक अधिकारी खुद सडक़ों पर उतरकर लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं। अशोकनगर में गुरुवार को अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 दुकानें सील की गईं। इसके अलावा 151 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की गई है, जिसमें कुल 17 हजार 700 रुपये लोगों से बतौर जुर्माना वसूल किए गए हैं। जुर्माना न देने वाले चार लोगों को अस्थाई जेल भी भेजा गया है। लोग अभी भी बरत रहे हैं लापरवाही, कोरोना ने पकड़ी रफ्तार एक ओर जहां प्रशासन लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रहा है लेकिन यह कार्रवाई केवल दो-तीन घंटे ही होती है क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों को कई अन्य कार्य भी रहते हैं जिनमें न्यायालयीन, प्रशासनिक कार्य शामिल हैं। ऐसे में एसडीएम, तहसीलदार आदि अधिकारी अधिकतम दो-तीन घंटे ही कार्य कर पाते हैं। कार्रवाई थमते ही लोग फिर बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है। गांधी पार्क सहित मुख्य बाजार में लोगों की भीड़ कोरोना गाइडलाइन का उगंघन करते हुए आसानी से नजर आ जाती है। प्रशासन ने दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे गोले बनाने, मास्क नहीं तो सेवा नहीं के नियमों के पालन करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इन नियमों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में वैक्सीन खत्म, टीका लगवाने आए लोग हो रहे परेशान जिला अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन का टीका खत्म हो चुका है। गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे लेकिन डोज खत्म होने के कारण उन्हें बिना टीका लगवाए ही वापिस लौटना पड़ा। शहर के वार्ड नं.20 निवासी सरिता जैन ने बताया कि मैं कल सुबह टीका लगवाने आई थी तो मुझे बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है शाम को देख लेना। जब शाम को आई तो बताया कि सुबह देख लेना अभी वैक्सीन नहीं आई है फिर मैं गुरुवार की सुबह भी 11 बजे अस्पताल में आई लेकिन यहां कोई नहीं मिला। अब शाम को एक बार फिर देखने आ गई हूं कि अगर वैक्सीन आ गई हो तो लगवा लूं। वहीं टीकाकरण कक्ष में मौजूद नर्स ने बताया कि वैक्सीन कब आएगी इस बारे में आप सीएमएचओ साहब से पूछ लें तो बेहतर है वैसे हमें बताया गया है कि रविवार तक वैक्सीन आ जाएगी और सोमवार से वैक्सीन लगेगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in