160 people under investigation at Aandri Sangam cave ashram eye camp
160 people under investigation at Aandri Sangam cave ashram eye camp

आरण्डी संगम गुफा आश्रम के नेत्र शिविर में 160 लोगों ने कराई जांच

अनूपपुर/अमरकंटक,18 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और ओंस की बूदों के बीच आरण्डी गुफा आश्रम में सोमवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर लगा, जहां उपचार के लिए भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। छत्तीसगढ़ के रायपुर से आये चिकित्सकों ने जांच उपरांत उन्हें दवाइयां व चश्मा दिया, साथ ही जिन्हें मोतिबिंद की शिकायत थी उन्हें रायपुर ऑपरेशन हेतु अलग-अलग तिथि में रायपुर बुलाया। योगिराज औषधालय आरण्डी संगम गुफा आश्रम अमरकंटक में प्रत्येक सप्ताह लगने वाले नि:शुल्क नेत्र शिविर में डॉ ज्ञानेश गुप्ता बिलासपुर ने 160 पंजीयन हुआ 40 को चश्मा दिया गया। 60 लोगो में मोंतियाबिंद पाया गया जिन्हें अलग-अलग तिथि में रायपुर बुलाया हैं जहां आपरेशन किया जायेगा। अन्य को दवाई देका सावधानी बरतने की सलाह दी गई। आने वाले रविवार को बच्चो का शिविर लगाया जाएगा। पुजारी केदार नाथ ने बताया कि आश्रम गरीब जनों की सेवा के लिए तात्पर्य है जो ग्रामीण जन असहाय है उनका इलाज होगा और जो सक्षम हैं,वहकम खर्चा में इलाज करा सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रवण उपाध्याय/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in