131-underwent-free-eye-camp-at-arandi-sangam-cave-ashram-cataract-on-48
131-underwent-free-eye-camp-at-arandi-sangam-cave-ashram-cataract-on-48

अरंडी संगम गुफा आश्रम में निशुल्क नेत्र शिविर में 131 ने कराई जांच, 48 को मोतियाबिंद

अनूपपुर/अमरकंटक, 22 मार्च (हि.स.)। श्रीयोगिराज स्वामी सीताराम दास महाराज अरंडी संगम गुफा आश्रम अमरकंटक में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसमें डां. ज्ञानेश गुप्ता एवं डां. दुर्गेश नंदिनी ने 131 लोगों ने जांच कर 48 को मोतियाबिंद होना बताया। जिनका योगिराज ट्रस्ट द्वारा निशुल्क आपरेशन रायपुर में किया जायेगा। इस दौरान 16 मरीजों को चस्मा भी दिया गया। ट्रस्टी टीके दास ने बताया कि गुफा आश्रम में 25 प्रकार के रक्त संबंधित बीमारियों की जांच के लिए मशीन मंगाई गई हैं। जांच लेब टेक्नीशियन सुनील कुमार सोनी द्वारा किया जा रहा है। ज्ञात हो कि आरण्डी गुफा आश्रम में लंबे समय से आंखों के जांच डॉक्टरों हेतु बिलासपुर छग से डांक्टरों की टीम ने जांच कर जिन्हें मोतियाबिंद पाया जाता है उन्हें रायपुर (छग) में ऑपरेशन निशुल्क करवाया जाता है। इसी तरह मिर्गी,शुगर,बीपी,महिलाएं व बच्चों से संबंधित माह के अलग अलग दिन शिविर लगाकर परीक्षण कर दवाईया दी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/ श्रवण उपाध्याय/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in