128-lakh-beneficiaries-deprived-of-food-grains-scheme-in-the-district
128-lakh-beneficiaries-deprived-of-food-grains-scheme-in-the-district

जिले में खाद्यान्न योजना से वंचित 1.28 लाख हितग्राही

अनूपपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दैखल के बांकाटोला गांव निवासी छोटेलाल रोजाना मजदूरी करने के एवज में सामने वाले से अनाज की मांग कर रहा है, ताकि परिवार के सदस्यों को वह पेट भर सके। यह स्थिति छोटे लाल जैसे अन्य हितग्राहियों की है। क्योंकि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह तक जिले में वितरित किए जाने वाले द्वार प्रदाय खाद्यान्न वितरण योजना में फरवरी माह के लगभग 1.28 लाख हितग्राही अपने हिस्से के अनाज से वंचित हो गए हैं। विभिन्न मांगों को लेकर मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के सदस्य एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। जिसमें समस्त खाद्यान्न विक्रेता कर्मचारी एवं महिला स्वसहायता समूह के सदस्य भी शामिल है। हड़ताल से प्रत्येक माह खाद्यान्न योजना से गरीबों के घर जलने वाला चूल्हा और पेट भरने का एक मात्र जरिया अब गरीब परिवारों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण और गरीबी रेखा नीचे जीवन यापन करने वाले अधिकांश परिवारो के घर में अनाज नहीं है। बताया जाता है कि जिले के 1 लाख 40 हजार 622 हितग्राहियों के लिए संचालित 312 शासकीय दुकानों में 273 दुकानों पर ताला लगा हुआ है। जबकि उपभोक्ता भंडारण और महिला स्वसहायता समूह की लगभग 39 दुकानें किसी प्रकार संचालित कराई जा रही है। जिससे मात्र 12-15 हजार हितग्राहियों को ही अनाज उपलब्ध हो पा रहा है। शेष 1 लाख 28 हजार परिवार अनाज से वंचित है। वहीं जनवरी माह के दौरान अनाज लेने से वंचित रहे परिवार को दूसरे माह भी बिना अनाज से संतोष करना पड़ेगा। 3053 एमटी खाद्यान्न का दुकानों को वितरण, हितग्राहियों में मात्र 4 प्रतिशत बंटे विभागीय जानकारी के अनुसार फरवरी माह के लिए जिले के 312 दुकानों के लिए 3053 मीट्रिक टन या 30530 क्विंटल खाद्यान्न का वितरण किया गया है। इसमें चावल 1042 मीट्रिक टन, गेहूं 1857 मीट्रिक टन, नमक 139 मीट्रिक टन, शक्कर 15 मीट्रिक टन हैं। लेकिन अबतक जिले में 25 महिला स्वसहायता समूह और 14 उपभोक्ता भंडार द्वारा मात्र 4 फीसदी खाद्यान्न का वितरण हितग्राहियों तक सम्भवन हो पाया है। जबकि अन्य महीने यह आंकड़ा लगभग 80-85 फीसदी तक पहुंच जाया करता था। पटवारी, रोजगार और सचिव महासंघ ने खाद्यान्न वितरण से की मनाही मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के सदस्यों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए शासन ने पंचायत के पटवारी, रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों की जिम्मेदारी में राशन की दुकानों से खाद्यान्न वितरण की योजना बनाई थी। लेकिन पटवारी, रोजगार और पंचायत सचिवों के महासंघ ने भी हाथ खड़े करते हुए शासन से मनाही कर दिया है। जिसके कारण खाद्यान्न वितरण की अन्य आशाएं भी समाप्त हो गई है। जिला खाद्य अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि अब सरकार के निर्देश में ही आगे की कार्रवाई सम्भव हो पाएगी। कहां कितने हितग्राही विकासंखड अनूपपुर में हितग्राही 23343,जैतहरी 41486, कोतमा 13337,पुष्पराजगढ़ 51543 हैं। नगरिय क्षेत्र में अनूपपुर 1899,जैतहरी 1135,बिजुरी 2307, अमरकंटक 916,पसान 1926,कोतमा 2727 हितग्राही हैं। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण खाद्यान्न वितरण प्रभावित हुआ है। शासन द्वारा सचिवों, पटवारी और रोजगार सहायक संघ से वितरण की अपील की थी। लेकिन उन्होंने मनाही कर दी है। अब सरकार के निर्देश में आगे वितरण का कार्य सम्भव हो पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in