12-accused-carrying-domestic-and-foreign-liquor-and-mahua-liquor-arrested-in-different-areas-of-the-district
12-accused-carrying-domestic-and-foreign-liquor-and-mahua-liquor-arrested-in-different-areas-of-the-district

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देशी-विदेशी एवं महुआ शराब ले जाते 12 आरोपी पकड़ाए

रतलाम,04 मई (हि.स.)। जिले में अलग-अलग जगहों से अवैध देशी-विदेशी शराब एवं महुआ शराब ले जाते 12 आरोपियों को पकड़ा गया। संबंधित थाना पुलिस ने धारा 34 आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। नामली थाना पुलिस ने ग्राम कलोरी-नामली आमरोड पर आरोपी चेनु पिता जगदीश रेपडिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सेमलिया को 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ रंगेहाथों पकड़ा। आलोट पुलिस ने ग्राम अरनिया फंटा पर 18 क्वार्टर रायल व्हिस्की शराब के साथ प्रभुलाल पिता गोवर्धन निवासी ग्राम अरनिया को पकड़ा। सैलाना थाना पुलिस ने बोदिना फंटा पर आरोपी मोनू पिता पूनमचंद डागर निवासी हरीजन बस्ती सैलाना को 15 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब के साथ पकड़ा। कसेरा धर्मशाला केे सामने नाला रोड से ईश्वर पिता जीवणा मईड़ा निवासी ग्राम अमरगढ़ सरवन को 40 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने रेवास उदियाखेड़ा रोड शमशान घाट के पास आरोपी नानालाल पिता लालुजी बागरी निवासी लालाखेड़ा को 5 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। बिलपांक पुलिस ने मुंदड़ी रोड़ ग्राम पिपलखुटा से आरोपी पूनमचंद्र पिता नाथूलाल टांक को 45 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा। रिंगनोद थाना पुलिस ने चार को पकड़ा रिंगनोद थाना पुलिस के अनुसार ग्राम बिनोली निवासी भंवरसिंह पिता अमरसिंह को आलमपुर रोड पर 8 लीटर अवैध शराब एवं आरोपी जितेन्द्र पिता मेहताब निवासी नई आबादी सरसौदा रोड़ को 15 लीटर महुए की कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। ग्राम असावती गोकुलपुरा रोड सगस बावजी के मंदिर के पास 5 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब ले जाते कुशालसिंह पिता बापूसिंह गुर्जर निवासी गोकुलपुरा थाना सीतामऊ व नई आबादी बाछड़ा डेरा ग्राम पिपल्याजोधा से आरोपी रवि पिता मदनलाल भाटी को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़कर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गए। स्टेशन रोड़ थाना पुलिस के अनुसार जावरा फाटक भारत टेंट हाउस के पास आम रोड़ पर आरोपी मोहिता पिता अजय सैन निवासी घटला कालोनी एवं मोहम्मद शकील पिता अब्दुल रसीद निवासी कोटा बिल्डिंग को बाइक क्रमांक एमपी 43डीयू 2597 पर 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब ले जाते पकड़ा। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in