11th-national-voters39-day-celebrated-in-mp-chief-secretary-administered-oath-in-the-ministry
11th-national-voters39-day-celebrated-in-mp-chief-secretary-administered-oath-in-the-ministry

मप्र में मनाया गया 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मुख्य सचिव ने मंत्रालय में दिलाई शपथ

भोपाल, 25 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत सभी जिला मुख्यालयों पर सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी दफ्तरों में जिला अधिकारियों द्वारा सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भोपाल में मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार और उपसचिव अरविन्द दुबे सहित वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थों को शपथ दिलाई गई। वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमुख सचिव एपी सिंह द्वारा शपथ दिलायी गई। समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने मास्क धारण कर एवं पर्याप्त दूरी बनाकर विधानसभा परिसर स्थित ऑडिटोरियम में शपथ ली। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in