11 दिसंबर के बाद शादियों का मुहूर्त समाप्त, 22 अप्रैल से शुरू होंगे विवाह
11 दिसंबर के बाद शादियों का मुहूर्त समाप्त, 22 अप्रैल से शुरू होंगे विवाह

11 दिसंबर के बाद शादियों का मुहूर्त समाप्त, 22 अप्रैल से शुरू होंगे विवाह

अनूपपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। कोरोना की वजह से मार्च के पहले तय अधिकतर शादिया टल गई थी, जो अब हो रही है लेकिन 11 दिसंबर के बाद शादियों का मुहूर्त समाप्त हो रहा है। वर्ष 2021 में विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल से शुरू होंगे। ऐसे में लोग चाह रहे हैं कि इसी माह कार्यक्रम निपट जाएं इसलिए दिसंबर माह में खूब शादियां हुई और वैवाहिक कार्यक्रम के चलते व्यापारियों, टेंट व्यवसायियों, बैंड बाजों, कैटरिंग का व्यवसाय जो ठंडा पड़ गया था उन्हें कुछ राहत मिली। लेकिन अब फिर से शादियों का मुहूर्त काफी समय के बाद होने के कारण निराश होना पड़ रहा है। बुधवार को बाजार के दिन फिर एक बार भारी भीड़ उमड़ी और अंतिम विवाह मुहूर्त के लिए लेनदेन हेतु लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। छह माह ही विवाह मुहूर्त रहेंगे पं. नरेन्द्र शुक्ला के अनुसार नववर्ष में खरमास व गुरु और सूर्य ग्रह के अस्त होने आदि कारणों से जनवरी से मार्च और अगस्त से अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं रहेंगे। यानी छह माह विवाह मुहूर्त रहेंगे। छह माह नहीं की स्थिति बन रही है। अगले वर्ष 14 दिसंबर को खरमास शुरू होगा। पंडितों के अनुसार 14 दिसंबर 2021 को खरमास शुरू होगा। इसके एक माह बाद 15 जनवरी 2022 से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। नए साल में 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू होगा, जो 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी तक रहेगा। नए वर्ष में शादियों का मुहूर्त: पं.नरेन्द्र शुक्ला ने बताया 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास और इसके बाद गुरु व शुक्र ग्रह के अस्त रहने पर विवाह नहीं होंगे। इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रम शुभ नहीं माना जाता। 17 जनवरी से 15 फरवरी तक देव गुरु बृहस्पति और 16 फरवरी से 18 अप्रैल तक शुक्र के अस्त होने के कारण कोई विवाह मुहूर्त नहीं होगा। मार्च में होलाष्टक भी रहेगा, जिसमें विवाह नहीं होते हैं। अगस्त से अक्टूबर तक भी खरमास के कारण मुहूर्त नहीं रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in