100-dials-saved-a-young-man-who-commits-suicide-in-sagar-taal
100-dials-saved-a-young-man-who-commits-suicide-in-sagar-taal

सागर ताल में आत्महत्या करने पहुंचा युवक, 100 डायल ने बचाया

ग्वालियर, 04 अप्रैल (हि.स.)। नगर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रविवार को घर से निकला एक युवक सागरताल आत्महत्या करने के इरादे से पहुंच गया। युवक आत्मघाती कदम उठा पाता कि इससे पहले पुलिस को सूचना मिल गई। 100 डायल ने समय पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली। पुलिस ने समझाने के बाद युवक को परिजनों के हवाले कर दिया है। बहोड़ापुर थाना पुलिस के अनुसार, रविवार को पुलिस कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में डयूटी पर तैनात थी। तभी 100 डायल को पुलिस नियंत्रण कक्ष से पाइंट मिला कि सागरताल में युवक आत्महत्या करने के इरादे से पहुंचा है। युवक के सागरताल में कूदने के प्रयास की सूचना मिलते ही 100 डायल क्रमांक 41 का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और वहां पर जाकर संदीप नामदेव 32 वर्ष निवासी गेंडेवाली सड़क को आत्महत्या करने से रोका। आरक्षक कैलाश जाटव, नरेश भुज और पायलट अमित सिसौदिया ने संदीप को समझाया और अपने साथ लेकर इन्दरगंज थाने पहुंचे। संदीप ने पुलिस को आत्महत्या के प्रयास का कारण परिवारिक और निजी कारण बताया। पुलिस ने संदीप को समझाने के बाद परिजनों के साथ यह कहकर रवाना किया कि जीवन संघर्ष का नाम है और छोटे मोटे विवाद गृहस्थी में चलते रहते हैं। संदीप भी पुलिस के समझाने के बाद थाने से बिना तनाव के घर लौट गया। पुलिस के प्रयास से एक जान बच गई। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in