100-bed-kovid-care-center-to-be-established-with-the-help-of-army
100-bed-kovid-care-center-to-be-established-with-the-help-of-army

सेना की मदद से 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर होगा स्थापित

जबलपुर,26,अप्रैल(हि.स.)| कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्ग एकजुट हैं। सभी अपने-अपने स्तर से इस महामारी से निपटने में सहभागिता निभा रहे हैं। मुश्किल की इस घड़ी में भारतीय सेना ने भी कोरोना महामारी की आपदा से नागरिकों को बचाने के लिये हाथ आगे बढ़ाया है। जबलपुर में छावनी परिषद द्वारा सेना और जिला अस्पताल की मदद से कोविड की रोकथाम के लिए गोराबाजार के आगे फोरटीटीआर में 100 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। इस कोविड केयर सेंटर को देखने के लिए आज कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो। मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित हो,क्योंकि लोगों की जान बचाना ही मुख्य उद्देश्य है। श्री शर्मा ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में कोविड लक्षण विहीन या जो कम लक्षण वाले कोविड पॉज़िटिव मरीज है जो एसिम्टोमेटिक या माइल्ड सिम्टोमेटिक है उनका इलाज किया जायेगा। भ्रमण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in