09-people-with-disabilities-arrived-in-jansunwai-got-quick-redress-happy-people-with-disabilities
09-people-with-disabilities-arrived-in-jansunwai-got-quick-redress-happy-people-with-disabilities

जनसुनवाई में पहुंचे 09 दिव्यांगजनों को मिला त्वरित निराकरण, प्रसन्न हुए दिव्यांग

जनसुनवाई में पहुंचे 09 दिव्यांगजनों को मिला त्वरित निराकरण, प्रसन्न हुए दिव्यांग सिवनी, 16 फरवरी(हि.स.)। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से सहायता उपकरण दिलाने की मांग के लिए आवेदन लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे 09 दिव्यांगजनों को उनकी समस्या का त्वरित निराकरण मिला। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। दिव्यांगजनों के प्रति संवेदशीलता दिखाते हुए अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेशानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जनसुनवाई में ही कुल पाँच आवेदकों को ट्रायसाईकल तथा चार आवेदकों को बैसाखी प्रदान की गई। जिसमें ग्राम पंचायत मरझोर बहादुर नरसिंह, ग्राम पंचायत बगलई अक्षय, ग्राम पंचायत गंगेरूआ लोकेश, ग्राम पंचायत गंगेरूआ विजय, ग्राम पंचायत सिदरई के हरिसिंह है तथा ग्राम पंचायत खमरिया बंजारीलाल, ग्राम पंचायत मुंडरई पृथ्वीसिंह एवं ग्राम पंचायत केकडई गजेन्द्र सिंह को आयोजित जनसुनवाई में बैसाखी प्रदान की गई। ये सभी दिव्यांगजन खुशी-खुशी जनसुनवाई से अपने घर की ओर रवाना हुए। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in