
अनूपपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति सदस्यों ने महाप्रबंध को पत्र लिखकर पिछले तीन साल से कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग की है। साथ ही सात दिनों का समय देते हुए महाप्रबंधक द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर लॉकडाउन का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन का चेतावनी दी है। शनिवार को बीएमएस, एचएमएस, एटक, सीटू और इंटक क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने जमुना कोतमा महाप्रबंध को पत्र लिखते हुए बताया कि संवदेनशील पदों पर पिछले तीन साल से अधिक समय से बैठे अधिकारियों का स्थानांतरण क्यों नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों व यूनियन प्रतिनिधियों के साथ अभद्रता और भ्रष्टचार किया जा रहा है। इस सम्बंध में लगातार मौखिक रूप से क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों महाप्रबंध को समय समय पर दी जा रही है। लेकिन कोई कार्रवाई आजतक नहीं की गई है। इससे क्षेत्र के श्रमिकों व यूनियनों में भारी आक्रोश है। अगर महाप्रबंधक द्वारा आगामी ७ दिनों में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो समिति द्वारा लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष विरोध प्रदर्शन करने को विवश होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाप्रबंधक की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in