भोपाल, 30 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने राजधानी स्थित ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि भोपाल की यह टेकरी ऐतिहासिक रूप से गुरुनानकदेव जी की स्मृतियों से जुड़ी हुई है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी किया जाए। उन्होंने विधानसभाकर्मियों के लिए बनाए जा रहे आवासों के भूमिपूजन के अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि 500 साल पहले जब गुरुनानकदेव भारत भ्रमण पर निकले थे, तब वे भोपाल भी आए थे। यहां गुरुनानकदेव जी उसी टेकरी पर आए थे, जिसे ईदगाह हिल्स कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पहले इस टेकरी को गुरुनानक टेकरी कहा जाता था, लेकिन बाद में वहां ईदगाह बन गई और उसका नाम ईदगाह हिल्स पड़ गया। अब इसे बदलकर गुरुनानक टेकरी किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in