हर प्रखंड में दस-दस किचन गार्डन विकसित करें: डीसी
हर प्रखंड में दस-दस किचन गार्डन विकसित करें: डीसी

हर प्रखंड में दस-दस किचन गार्डन विकसित करें: डीसी

खूंटी, 14 सितंबर(हि .स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सोमवार को जिला समाज कल्याण से ससंबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसी ने आंगनवाड़ी केंद्रो के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे पोषाहार की जानकारी लेते हुए कहा कि पोषाहार का वितरण उचित ढंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेविकाओं के लिए उचित प्राशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। मौके पर डीसी ने जननी सुरक्षा व मातृ वंदना योजना से दिये जाने वाले लाभ की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सहियाध् सेविकाओं द्वारा बेहतर रूप से धरातल पर कार्य किया जाना चाहिए। साथ ही सभी संस्थागत प्रसव का आंकड़ा लेकर सभी छूटे हुए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण बाधित सभी गतिविधियों में अब तेजी से कार्य किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in