हमारा संविधान लोगों को  सस्ता व सुलभ न्याय की गारंटी देता है:  न्यायाधीश
हमारा संविधान लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय की गारंटी देता है: न्यायाधीश

हमारा संविधान लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय की गारंटी देता है: न्यायाधीश

धनबाद, 26 सितंबर (हि.स.) । नालसा के निर्देश पर पहली बार शनिवार को ऑनलाइन बीमा लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी के निर्देशन में सर्वाधिक 107 मामलों का निपटारा किया गया। वहीं 10 लोगों को मौके पर ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने चेक सौंपा। वहीं 7 करोड़ 95 लाख 11 हजार 410 रूपए का भुगतान लाभुकों को किया गया। मौके पर गोस्वामी ने कहा कि हमारा संविधान सभी को सामाजिक , आर्थिक, सस्ता व सुलभ न्याय की गारंटी देता है । लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि इस एडीआर सिस्टम से प्री लिटिगेशन मामलों को जोड़कर बिना कोर्ट पहुंचे निष्पादन हो सकेगा, जिससे ऐसे मामलों में लोग भविष्य में भी कोर्ट न जाऐं । हिन्दुस्थान समाचार / बिमल / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in