हकमारी के खिलाफ संगठित होना जरूरी: चौबे
हकमारी के खिलाफ संगठित होना जरूरी: चौबे

हकमारी के खिलाफ संगठित होना जरूरी: चौबे

पाकुड़, 10नवम्बर(हि.स.)। स्थानीय रेलवे मैदान में सोमवार की देर शाम ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के तत्वावधान में युवा एवं महिला रेलकर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में रेल कर्मी शामिल हुए।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए शाखाध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ने कहा कि हम अपनी संगठित शक्ति के बल पर ही केन्द्र सरकार की मनमानी को रोक सकते हैं।उन्होंने कहा कि युवा रेलकर्मी ही भारतीय रेल के भविष्य हैं जिन्हें रेल की कार्यप्रणाली और रेलवे में यूनियन की अनिवार्यता को जानने की जरूरत है।वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा लाया गया श्रमिक कानून रेल श्रमिकों के हितों की उपेक्षा करता है।उनके अधिकारों में कटौती करता है।उसके इस कदम का ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शुरू से ही विरोध करता आ रहा है।खासकर आज भारतीय रेलवे में एनपीएस के तहत करीब सात लाख कर्मचारी कार्यरत हैं।जिनके लिए पुरानी पेंशन योजना के लिए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन लगातार संघर्षरत है, जिसमें आंशिक सफलता मिली है। आज ग्रेच्युटी को बढ़ाकर बीस लाख एवं परिवारिक पेंशन में पुरानी पेंशन नीति निर्धारण के लिए संघर्ष करने की जरूरत है।इसके मद्देनजर हमें तैयार रहना होगा। मौके पर कोलकाता यूनियन के केंद्रीय संगठन सचिव काॅमरेड सुकुमार पांडेय ने रेलवे की वर्तमान स्थिति की के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारी विरोधी उठाए जा रहे कदमों के बावत विस्तृत जानकारी दी।मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार ओझा, शाखा सचिव सोमन घोष आदि ने भी संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in