सड़क की बदहाली पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी झामुमों विधायक सीता सोरेन
सड़क की बदहाली पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी झामुमों विधायक सीता सोरेन

सड़क की बदहाली पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी झामुमों विधायक सीता सोरेन

दुमका, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के जामा विधायक सीता सोरेन ने अपने ही सरकार पर लगातार ट्विटर कर सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर में हैं। लगातार बढ़ रही घटना के बाद से ही अपने ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन और दुमका डीसी को देवघर-दुमका एनएच की तरह अविलंब दुमका रामगढ़ मुख्य मार्ग मरम्मति के दिशा में भी कारवाई के लिए ध्यान देने की जरूरत बता रहे हैं। जिला प्रशासन मौत के काल बन चुके इन सड़कों पर ध्यान नहीं देने पर विधायक सीता अपने कर्तव्य निभाते हुए जनता के साथ सड़क पर उतरने की भी चेतावनी दे डाली। लगातार कल रात्रि में दो ट्विटर में पोस्ट कर विरोधियों को बोलने का मौका दे दिया है कि अभी कोरोना काल में विधायक निधि पर रोक है। इसलिए जनता जान माल की रक्षा के लिए सड़क पर उतर कर जर्जर सड़कों की मरम्मति के लिए श्रमदान आंदोलन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। अन्यथा जनहित में अविलंब मरम्मति हेतु संज्ञान लिया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in