स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर का आयोजन

रांची, 03 अक्टूबर (हि. स.)। झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस और नर्व एण्ड माइंड के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक रोग से ग्रसित एवं तनाव की पीड़ा से गुजर रहे तथा हड्डी रोगियों के लिए नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर का आयोजन कर उसके उपचार की दिशा में चिकित्सकों की टीम ने महत्त्वपूर्ण सलाह दिया। प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने संयुक्त रुप से ओरमांझी ओल्ड ऐज होम पालू में मानसिक मूल्यांकन शिविर का उद्घाटन किया। चिकित्सकों की टीम में डा सुयश सिन्हा, डा प्रकाश, कोमल कृति एवं निशा मिश्रा शामिल थी। जिन्होंने बुजुर्गों का इलाज किया एवं सुझाव दिया। जयसवाल ने सभी मानसिक रोगियों के लिए नर्व एण्ड माइंड के सौजन्य से मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध कराया गया। बुजुर्गो में विशेषकर नींद नहीं आने की बीमारी, धड़कन बढ़ना ,भूख में कमी,डिप्रेशन और एनजाइटीस के साथ साथ हड्डी के जोड़ों में दर्द की शिकायत ज्यादातर थी जिसका इलाज किया गया। प्रोफेशनल कांग्रेस की सचिव ख्यांति मुंजाल एवं अभिनय बख्शी के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। जायसवाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग में आज डर और मानसिक तनाव व्याप्त है जिसका सीधा असर कोरोना महामारी और उसके परिणाम स्वरूप देखने को मिलता है। रोजगार का छीन जाना कामकाज का बाधित होना,पठन-पाठन का कार्य बाधित रहना और खासकर घरों में बेरोजगारी की समस्या बुजुर्गों में हमेशा डर का माहौल बनाकर रखता है जिससे बीमारियां बढ़ रही है। इस तरह के परेशानियों को समझते हुए प्रोफेशनल कांग्रेस बुजुर्गों की सेवा मे लगातार कार्य करती रहेगी। आलोक कुमार दुबे ने कहा कि स्वस्थ झारखंड- समृद्ध झारखंड के तहत बहुत जल्द ही प्रोफेशन कांग्रेस के सौजन्य से पूरे झारखंड में स्वास्थ रैली का आयोजन कर झारखंड वासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का सृजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in