स्थानीय विस्थापित बेरोजगारो ने  शांति पूर्वक मुराईडीह कोलियरी में किया विरोध प्रदर्शन।
स्थानीय विस्थापित बेरोजगारो ने शांति पूर्वक मुराईडीह कोलियरी में किया विरोध प्रदर्शन।

स्थानीय विस्थापित बेरोजगारो ने शांति पूर्वक मुराईडीह कोलियरी में किया विरोध प्रदर्शन।

धनबाद, 24 अगस्त (हि.स.) । स्थानीय विस्थापित बेरोजगारो ने सोमवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले शांति पूर्वक मुराईडीह कोलियरी में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारो ने कहा कि माईनप कंपनी द्वारा स्थानीय बेरोजगारों का रैयती जमीन उपयोग में लेकर वादा खिलाफी धोखाधड़ी का काम कर रही है। नियोजन व मुवावजा दिए बगैर उपयोग करना कहा का न्याय है। इसके खिलाफ पूर्व में स्थानीय विधायक ढुलू महतो को सूचित किया गया था। बेरोजगारो के बातो को गंभीरता से लेते हुए विधायक ढुलू महतो ने कंपनी प्रबंधन को पत्राचार किया। बावजूद बेरोजगारों का दर्द कंपनी को दिखाई नही दी। कम्पनी की कुम्भकर्णी निन्द्रा तोड़ने के लिए आज बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा। बेरोजगारों की मांगे पूरा करने का काम प्रबंधन करे। अन्यथा कम्पनी का इंट से ईंट बजाने में भी बेरोजगार पीछे नही हटेंगे। इसके बाद भी प्रबंधन हमारी बातों को नहीं मानती है तो पूरी तरह से अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम कर देंगे। मौके पर दर्जनों की संख्या में बेरोजगार रैयत शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in