सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया

सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया
सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया

रांची, 06 जुलाई (हि. स.)। चैरिटेबल चार्म्स संस्था ने सोमवार को एकलव्य गर्ल्स हाॅस्टल, होटवार रांची मे ंं लगभग 200 सैनिटरी पैड पैड का वितरण किया गया और वेंडिंग मशीन लगाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने फीता काटकर मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि सैनेटरी पैड मशीन लगाये जाने से महिला खिलाडियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्या कम होगी। महिला खिलाडी अच्छे ढंग से खुद को पूरी सुरक्षित महसूस करते हुए खेल-कूद कार्यक्रम में शामिल हों पायेंगी। उन्होंने कहा कि इससे महिला खिलाडियों स्वास्थ्य अच्छेे, सुरक्षित एवं अपने आप को आत्म निर्भर महसूस करेंगी और खेल के प्रति बहुत ही अच्छे से अपना ध्यान केन्द्रित कर सकेंगी। हमारी संस्था का लक्ष्य है। “कीर्तिमान खिलाड़ी बनना है और झारखण्ड को आगे बढ़ना है” । इस मौक़े पर चैरिटेबल चार्म्स संस्था की डा. शिप्रा शरण ने कहा की खिलाड़ियों के लिए आगे भी हम स्वास्थ्य शिवीर लगायेंगे । इस मौके पर रोटरी क्लब के सचिव दीपक श्रीवास्तव, ख्याति मुंजाल, मर्यादा गंभीर, रिषा गुप्ता, डाॅ शिर्पा शरण, आंकाक्षा भगत, रश्मि अग्रवाल, वन्दना साहु, झरना कोठारी, आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in