सेंधमारी कर दस लाख की चोरी
सेंधमारी कर दस लाख की चोरी

सेंधमारी कर दस लाख की चोरी

गिरिडीह, 21 अगस्त ( हि. स. ) | नगर थाना क्षेत्र के व्हीट्टी बाजार के मस्जिद गली स्थित एक घर में सेंधमारी कर चोरों ने 10 लाख के जेवरात समेत नगद की चोरी कर ली। जिस बक्से से जेवरातों की चोरी हुई। वह बक्सा घर से कुछ दूर मुहल्ले के किसी व्यक्ति के खेत में फेंका पड़ा मिला। मुहल्ले वालों ने बक्सा खेत में पड़े होने की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, और पूरे घटना से अवगत हुई। बताया गया कि गृहस्वामी मो. इस्माईल और उनकी पत्नी लाॅकडाउन के पहले से हैदराबाद में ही है। घर पर छोटे बेटे अरमान के साथ उसका बड़ा भाई सरफराज अहमद रहते है। घटना की रात गुरुवार को सरफराज के छोटे भाई अरमान और उसके मामा जुबैर घर के एक ही कमरे में सोए हुए थे। इसके बाद भी दो अलग-अलग कमरों के अलमारी और बक्से से साढ़े नौ लाख के जेवर और 50 हजार नगद चोरी हो गए। चोरी हुए समानों में सोने के दो नेकलेेस, झुमका, दो चैन के साथ सोने और चांदी के कई जेवरात एक कमरे में रखे लोहे के बक्से से चोरी किए गए। जबकि अलमारी से नगद रुपयों की चोरी हुई। वहीं दूसरे कमरे के अलमारी में भी नगद रुपये रखे हुए थे, जिसे तोड़कर चोरी किया गया। हालांकि टीवी और एक कमरे में रखा लैपटाॅप पूरी तरह से सुरक्षित था। गृहस्वामी के बड़े बेटे मो. सरफराज अहमद की मानें तो उसके भाई और मामा पर स्प्रे छिड़क कर पहले बेहोश किया गया। इसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि शुक्रवार की सुबह जब सरफराज और अरमान के चाचा मो. मुख्तार जुबैर और अरमान को जगाने आएं। इस दौरान मुख्तार ने काफी देर तक घर के मेन दरवाजे को खटखटाया। लेकिन दोनों में से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा नहीं खुलते देख मुख्तार सरफराज के ससुराल पहुंचा और घर का दरवाजा नहीं खुलने की जानकारी दी। दोनों वापस घर पहुंचे और दरवाजा खोला। इसके बाद सरफराज ने छोटे भाई और मामा को जगाया। इसके बाद देखा तो एक कमरे के खिड़की का ग्रील कटा हुआ मिला। जबकि अलमारी टूटा हुआ। कमरे में सारा समान बिखरा पड़ा था। इसी दौरान सरफराज के पड़ोसी ने घर से चोरी हुआ खेत में फेंकने की जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in