सीमावर्ती सड़क परिवहन की समीक्षात्मक बैठक डीसी ने की
सीमावर्ती सड़क परिवहन की समीक्षात्मक बैठक डीसी ने की

सीमावर्ती सड़क परिवहन की समीक्षात्मक बैठक डीसी ने की

दुमका, 01 जुलाई (हि.स.)। जिला को जोड़ने वाली सीमावर्ती जिला की सड़क के परिवहन की समीक्षा बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वरी बी ने की। उन्होंने कहा कि दुमका जिला के अंतर्गत अवस्थित सड़कों पर यातायात का भार बढ़ गया है। बारिश का मौसम होने के कारण ओवरलोड गाड़ियों से सड़कों में टूट-फूट भी हो रही है। यातायात को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने हुए सुगमता संचालन के लिए समन्वय स्थापित करना होगा। डीसी ने कहा कि जिले में अनेक जगहों पर सड़क कि खराब होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कर सुगम्य बनाया जाए। जिला अंतर्गत टावर चौक से नंदी चौक तक 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए कार्य जल्द प्रारंभ की जाएगी। भुरभुरी पुल के क्षतिग्रस्त होते ही वाहनों की आवाजाही अन्य सड़क पर होने पर समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इसी क्रम में पूरे जिले की सड़क एवं पुल को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि सीमावर्ती जिलों से आ रहे हैं वाहनों की जांच की जाएगी। वाहन में ओवरलोडिंग होने पर जिला के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। जिला के सभी सीमा पर चेक पोस्ट बनाया जाएगा। चेक पोस्ट में वाहन की जांच होने के बाद ही जिला में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने रोड सेफ्टी एवं पुलिस बल को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डीडीसी डा संजय सिंह, एसी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे। हिन्दूस्थान समाचार /नीरज/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in