सिंदरी स्थित बीआईटी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर के हैकाथौन आयोजित।
सिंदरी स्थित बीआईटी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर के हैकाथौन आयोजित।

सिंदरी स्थित बीआईटी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर के हैकाथौन आयोजित।

धनबाद , 06 अगस्त (हि.स.) । मॉडल क्लब बीआईटी सिंदरी द्वारा त्रिदिवसीय "नव उज्ज्वल ई-इनोवेशन हैकाथौन" का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और अपना समाधान "एब्स्ट्रेक्ट" के रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता की उद्घाटन समारोह के साथ की गई। इस अवसर पर बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ. डी. के. सिंह ने ऐसी विषम परिस्थितियों में विद्यार्थियों को अपना उत्साह और दृष्टि को जागृत करने के लिए कहा। उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र मे विस्तार करने की भी बात कही। वहीं प्रो. आर. पी. गुप्ता ने मॉडल क्लब की सराहना करते हुए कहा कि रचनात्मक दिमाग वाले छात्रों को एक साथ लाकर भारत की समस्याओं के समाधान हेतु यह मंच बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन तीन राउंड में किया गया। ब्रिज राउंड के लिए 40 टीमों का चयन हुआ। इस दौरान जज पैनल के सामने इन 40 टीमों ने ब्रिज राउंड मे अपना तकनिकी समाधान प्रस्तुत किए। इस जज पैनल में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों मे काम करने वाले विशेषज्ञ - अविनाश कुमार सिन्हा (इंफोसिस), रविन्द्र शाह(टाटा मोटर्स),मानसी प्रिया (यामाहा मे डाटा साइंटिस्ट), कुमार अंकित(अमेज़न), रौशन कुमार (कोल इंडिया), विवेक गुप्ता (गूगल) आदि शामिल थे। इसके अलावा बीआईटी सिंदरी के प्रो. एस. के. सिंह, प्रो. दिनेश प्रभाकर, प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. तपन नायक आदि शामिल थे।ब्रिज राउंड के बाद 20 टीमों का चयन रेवोल्यूशन राउंड के लिए हुआ। इन 20 प्रतियोगियों मे से 10 का चयन डी. डे. राउंड (निर्णायक राउंड) के लिए हुआ। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in