सामाजिक समरसता बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं : संजय सेठ

सामाजिक समरसता बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं : संजय सेठ
सामाजिक समरसता बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं : संजय सेठ

रांची, 05 नवम्बर (हि. स.)। रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा है कि अपर बाजार रंगरेज गली में स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बुधवार की रात तोड़ दिया जाना बहुत ही निंदनीय है। सेठ ने गुरुवार को कहा कि कुछ असामाजिक तत्व रांची के सामाजिक समरस्ता को बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों के मनसूबे को कभी कामयाब नहीं होंने दिया जाएगा। सांसद सेठ ने प्रशासन से 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर जो भी लोग इसमें शामिल है उसे चिन्हित कर अबिलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in