सशस्त्र सीमा बल ने उलिहातू में चलाया स्वच्छता अभियान
सशस्त्र सीमा बल ने उलिहातू में चलाया स्वच्छता अभियान

सशस्त्र सीमा बल ने उलिहातू में चलाया स्वच्छता अभियान

खूंटी, 28 सितंबर(हि. स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती समारोह के अवसर पर सोमवार को झारखंड पुलिस के सशस्त्र सीमा बल 26वीं वाहिनी के जवानों ने शहीद बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। निरीक्षक रणधीर कुमार के नेतृत्व में चलाए गए स्वच्छता अभियान में उप निरीक्षक मोहिंदर सिंह व विक्रमजीत सहित अन्य अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में शामिल थे। मौके पर निरीक्षक रणधीर कुमार ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का विशेष महत्व है। इसलिए जो जहां भी रहता हैए उसे अपने निवास स्थान और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in