सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 9 से, परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगा निषेधाज्ञा
सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 9 से, परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगा निषेधाज्ञा

सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 9 से, परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगा निषेधाज्ञा

रांची, 07 नवम्बर(हि.स.)। झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा रांची में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित की गई है। प्रथम पाली में परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे और द्वितीय पाली में अपराह्न 01:45 बजे से 5 बजे तक 16 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर समीरा एस ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की हैं। निषेधाज्ञा के दौरान सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों-कर्मचारियों को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह जमा होने पर पाबंदी रहेगी। साथ ही किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने, सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों-कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी। एसडीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा 09 नवंबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक दिन प्रातः बजे से अपराह 08 बजे तक प्रभावी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in