सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें: डीसी
सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें: डीसी

सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें: डीसी

खूंटी, 29 सितंबर(हि .स.) । उपायुक्त की अध्यक्षता में मंगलवार को रूर्बन मिशन एवं आदर्श ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के साथ साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोतरी करना है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित ढंग से ग्रामीण कलस्टरों का सृजन करते हुए ग्रामीण कलस्टरों में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत हैए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए एकीकृत एवं समावेशी ग्रामीण विकास को बढ़ाया जा सके और गांव के लोग सशक्तीकरण की दिशा में अग्रसर हो सकें। मौके पर एसएलइसी स्टेट लेवल एम्पावर्ड कमेटीद्ध के तहत कुल 19 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई। साथ ही बिरहु एवं तिरला ग्राम पंचायत की योजनाओं पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in