सतगावा में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना
सतगावा में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना

सतगावा में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना

रांची, 29 सितम्बर ( हि.स.) । झारखंड में कोडरमा के नक्सल प्रभावित सतगावा में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है, जहां सक्षम लड़कियां पैड बैंक के लिए सेनेटरी पैड दान करेंगी, वही गरीब लड़कियों को यहां से निशुल्क सेनेटरी पैड दिया जाएगा। तेजस्विनी परियोजना के तहत कोडरमा के नक्सल प्रभावित सतगावां प्रखंड के मरचोई में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना की गई है। इस पैड बैंक का मकसद न सिर्फ माहवारी के दौरान किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है बल्कि महावारी के दौरान कपड़े के बजाय सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सतगवां प्रखंड का मरचोई काफी पिछड़ा हुआ इलाका भी है। ऐसे में यहां की किशोरियों को माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड खरीदने में संकोच भी होता था, लेकिन अब सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना होने से हर तबके की किशोरियों में खुशी है। फिलहाल इस पैड बैंक में सक्षम किशोरियो के द्वारा दान किए गए सेनेटरी पैड का स्टॉक होगा, वहीं वैसी किशोरियां जो पैसे के अभाव में सेनेटरी पैड के जगह कपड़े का इस्तेमाल करती हैं, उन्हें निशुल्क बैंक से सेनेटरी पैड इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा। तेजस्विनी परियोजना के तहत इस बैंक में आगे चलकर सेनेटरी पैड तैयार करने वाली मशीन भी लगाए जाएंगे ताकि जरूरत के समय किशोरियों को यहां से सेनेटरी पैड उपलब्ध होता रहे। हिंदुस्थान समाचार /विनय/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in