संवेदनशील होकर करें मामलों का निष्पादन: शशि रंजन
संवेदनशील होकर करें मामलों का निष्पादन: शशि रंजन

संवेदनशील होकर करें मामलों का निष्पादन: शशि रंजन

खूंटी, 26 अगस्त(हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के मामलों को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुआवजा एवं नौकरी से संबंधित मामलों को संवेदनशील होकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्रमवार मामलों की जांच की। साथ ही समन्वय स्थापित कर मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने तीन दिनों के अंदर संबंधित अंचल अधिकारियों से लंबित मामलों के रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिश। डीसी ने कहा कि मामलों को इस प्रकार प्रतिवेदित करें कि स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो कि मामलों का निष्पादन हो चुका है व कौन मामला किस स्तर पर लंबित हैए ताकि उचित रूप से कार्य सुनिश्चित हो सके। उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रकार के आवेदनों व आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर अग्रेतर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि ससमय सभी कार्यों का निष्पादन किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in