शीघ्र निर्बाध रूप से बिजली बहाल करे विभाग: कोचे मुंडा
शीघ्र निर्बाध रूप से बिजली बहाल करे विभाग: कोचे मुंडा

शीघ्र निर्बाध रूप से बिजली बहाल करे विभाग: कोचे मुंडा

खूंटी, 16 अगस्त(हि.स.)। तोरपा विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपेक्षापूर्ण नीति और कर्मचारियों की उदासीनता को लेकर जनता की शिकायत पर विधायक कोचे मुंडा रविवार को बिद्युत सब स्टेशन पहुंचे और अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगायी। ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की थी कि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण तोरपा शहरी क्षेत्र सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को बारिश के मौसम में बिजली के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। लोग बिजली और पानी के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। सब स्टेशन पर किसी बड़े अधिकारी के नहीं रहने पर विधायक कोचे मुंडा ने फोन से अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनायी। उन्होंने कहा कि सब स्टेशन में जो भी खराबी है, उसे दुरुस्त कर जितनी जल्दी हो, निर्बाध रूप से बिजली बहाल करें। विधायक ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक से दूरभाष में बात करते हुए कहा कि तोरपा में कई दिनों से सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता नहीं है। ऐसे में स्थानीय लाइनमैन कैसे देखरेख करेंगे। जल्द ही क्षेत्र में सहायक अभियंता तथा कनीय अभियता की पदस्थापना करें। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि विद्युत कब आयेगी और कब चली जायेगी, इसका पता भगवान को नहीं रहता है। इसके कारण ग्रामीण न तो चैन से सो पा रहे हैं और न ही कोई काम कर पा रहे हैं। लोगों ने बताया कि अभी तक क्षेत्र में अच्छी बारिश न होने से गर्मी और उसम का वातावरण है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in