शिक्षक छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रति करते हैं तैयार : सुरेंद्र शर्मा
शिक्षक छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रति करते हैं तैयार : सुरेंद्र शर्मा

शिक्षक छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रति करते हैं तैयार : सुरेंद्र शर्मा

रामगढ़, 05 सितंबर (हि.स.) । शिक्षक छात्रों के दिमाग में जबरन तथ्यों को भरते नहीं है, बल्कि वे छात्रों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रति तैयार करते हैं। यह बात शिक्षक दिवस पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने शनिवार को कही। उन्होंने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को नमन किया और समाज में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। हर इंसान की कामयाबी के पीछे सबसे अहम भूमिका शिक्षकों की होती है। प्राचीन समय में शिक्षकों का ओहदा भगवान से ऊंचा माना जाता था। लेकिन आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में कुछ बच्चे अपने शिक्षकों का आदर नहीं करते हैं। हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आज शिक्षा एक व्यापार बन गई है। स्कूल अभिभावक को लूटने के अड्डे बन कर रहा है गए हैं। ऐसे में विशेषकर गरीब बच्चों के हित में शिक्षकों को संकल्पित होना चाहिए। वहीं विद्यार्थियों को भी एक प्रण लेना चाहिए कि वे अपने शिक्षकों का पूरा सम्मान करेंगे। सरकार द्वारा शिक्षकों की ज्वलंत मांगों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। यही डॉक्टर राधाकृष्णन जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in