शहरी क्षेत्र में स्थल चिह्नित कर किया जाए पौधरोपण
शहरी क्षेत्र में स्थल चिह्नित कर किया जाए पौधरोपण

शहरी क्षेत्र में स्थल चिह्नित कर किया जाए पौधरोपण

खूंटी, 15 सितंबर(हि .स.)। जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न संबंधित विभागों को पर्यावरण संवर्धन के तहत किए जा रहे कार्यों का मूल रूप से सफल संचालन करना आवश्यक है। उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में स्थल चिह्नित कर पौधारोपण किया जाए। बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडलए स्वास्थ्य विभागए खनन विभागए उद्योग विभाग व नगर निगम आदि विभागों द्वारा जल प्रबंधनए जल संरक्षणए प्रदूषण नियंत्रणए सीवरेज सिस्टम व कचरा प्रबंधन के साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलांतर्गत पर्यावरण संरक्षण संबंधित कार्यों का अनुश्रवण एवं पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहे विभिन्न प्राधिकारों के बीच समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए। एन्वॉयरमेंट प्रोटेक्शन एक्टए वाटर एक्ट तथा बनाए गए सभी वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के अनुपालन की दिशा में कार्रवाई तथा अनुपालन का कार्य कर रहे विभिन्न प्राधिकारों के बीच समन्वय स्थापित करने एवं उनके कार्यों का अनुश्रवण करने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियोंको निर्देश दिया कि डिस्ट्रिक्ट एन्वॉयरमेंट प्लान को उचित रूप से बनाए जाने के लिए विशेष समिति का गठन किया जाए। इसमें नगर पंचायत के एसडब्ल्यू के सदस्यए डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एसबीएम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य आदि शामिल होंगे। साथ ही उक्त डाटा संग्रहण के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उपायुक्त ने कहा कि इस दिशा में विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए 15 अक्टूबर तक पूर्ण रिपोर्ट तैयार की जाए। इसके लिए सभी बिंदुओं पर उचित रूप से डेटा संग्रहण का कार्य किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in