व्यस्थाओं को सुदृढ कर  बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य : उपायुक्त
व्यस्थाओं को सुदृढ कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य : उपायुक्त

व्यस्थाओं को सुदृढ कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य : उपायुक्त

खूंटी, 07 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में आधारभूत संरचना को विकसित करने का निर्देश दिया।आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सदर अस्पताल के कायाकल्प व नेशनल क्वालिटी एसयुरेन्स स्टैंडर्ड के अनुरूप व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसी क्रम में सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए उपायुक्त ने परिसर के रंग-रोगन में श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सौंदर्यीकरण व कायाकल्प की दिशा में उचित प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही उपायुक्त द्वारा परिसर की साफ-साफाई पर भी विशेष रूप से निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर व वार्डों को स्वास्थ्य मानकों के अनुसार विकसित करने का निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई पर ध्यान देने व कीटाणु रहित बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, एमसीएच, ब्लड बैंक, वार्ड, लेबर रूम व ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य कमरों का निरीक्षण कर उपलब्ध मशीनों व उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने सदर अस्पताल में प्रारम्भ की गई डेंटल सेवा व डेंटल ओपीडी में उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि अन्य आवश्यक मशीनों की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्देश दिए कि भवन की मरम्मत भी जल्द से जल्द कराई जाए। साथ ही परिसर में पौधरोपण भी किया जाना चाहिए। हिंदुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in