वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समीक्षात्मक बैठक
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समीक्षात्मक बैठक

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर समीक्षात्मक बैठक

कोडरमा, 07 जुलाई (हि. स.)। उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मंगलवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। कोविड-19 की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जोखिम क्षेत्र को लेकर जानकारी प्राप्त किया। इस पर उपायुक्त ने जोखिम क्षेत्र को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी इलाके में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजेटिव पाये जाते हैं, तो तुरंत उस एरिया को जोखिम क्षेत्र बनाये और एरिया को सील कर दें। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उसके परिवारजनों को एकांतवास करते हुए सैंपल कलेक्ट कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीज के हाई रिस्क औऱ लॉ रिस्क संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तुरंत तैयार कर एकांतवास केन्द्र भेजना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ विभाग को इन सभी का सैंपल कलेक्शन लेने का निर्देश दिया गया। धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ बंद रहेंगे उपायुक्त ने कहा कि कोई भी धार्मिक स्थल पर पूजा-पाठ न हो, यह सुनिश्चित करें। धार्मिक स्थलों पर एक से ज्यादा लोगों के एक साथ पूजा-पाठ करने से कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि सावन माह में कोई भी व्यक्ति मंदिरों में या अन्य धार्मिक स्थलों में पूजा-पाठ न करें। उपायुक्त ने आम लोगों से इस बार सावन माह में घरों में ही परिवार के साथ भगवान शिव की आराधना एवं जलाभिषेक करने की अपील की है। उन्होंने कांवर यात्रा भी इस बार नहीं निकालने का आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in