विधायक इरफान अंसारी के मामले में 25 को होगी सुनवाई
विधायक इरफान अंसारी के मामले में 25 को होगी सुनवाई

विधायक इरफान अंसारी के मामले में 25 को होगी सुनवाई

रांची, 21 अगस्त (हि.स.) । योग शिक्षिका राफिया नाज की ओर से जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी कंप्लेन केस शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट एजेसी दिनेश कुमार की कोर्ट में ट्रांसफर हुआ। अदालत ने मैटर काे पढ़ने के बाद इस मामले की सुनवई की तिथि 25 अगस्त तय की है। उस दिन इस मामले में केस होगा कि नहीं इस पर अदालत निर्णय ले सकती है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को योग शिक्षिका राफिया नाज की ओर से कंप्लेन केस करने के लिए आवेदन की गयी थी। पहले याचिका न्यायिक दंडाधिकारी एके गुड़िया की अदालत में दाखिल की गयी थी। क्या है मामला राफिया की ओर से उसमें स्त्री के लज्जा का अनादर करना, लोक शांति भंग करना, मानहानि, लोगों को उकसाने, धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंंचाने का आरोप लगाया गया है। विधायक इरफान अंसारी ने राफिया पर अंग प्रदर्शन का आरोप लगाया है। कहा है कि मुस्लिम समाज के अन्य लड़कियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in