विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक
विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

दुमका, 14 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में गठित कोषांगो के साथ निर्वाचन कार्य प्रगति संबंधी समीक्षात्मक बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि इस बार के चुनाव में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड गाइड लाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य ससमय सम्पादित कर लिया जाये। मतदान केंद्रों का सैनिटाइजेशन, बायोमेडिकल वेस्टेज के लिए डस्टवीन की उपलब्धता, हैंड गलव्स, सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क, आवश्यक दवा आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चत की जाये। चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी नंबर, मोबाइल नंबर एवं नाम के साथ संधारित किया जाये। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि न्यूनतम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से मतदाता को जागरूक करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर शौचालय, पीने की पानी, बिजली, वाहन व ईंधन की व्यवस्था सुनिश्चित हो। डीसी ने कहा कि मतदान से पूर्व एवं मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टी का कोविड-19 सैंपल टेस्ट किया जाएगा। जिला हेल्पलाइन सह नियंत्रण कक्ष कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, पोस्टल वैलेट कोषांग, पीडब्लूडीएस कोषांग, व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग, एफएसटी, एसएसटी, एकाउंटिंग टीम, एमसीएमसी कोषांग, कम्यूनिकेशन प्लान कोषांग, एमसीसी कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग को डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का ससमय कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में डीडीसी डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक कुमार दुबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in