विद्यालय सुचारू रूप से संचालित होने के बाद ही वाहनों की ईएमआई भरेगी निजी विद्यालय : अविनाश देव
विद्यालय सुचारू रूप से संचालित होने के बाद ही वाहनों की ईएमआई भरेगी निजी विद्यालय : अविनाश देव

विद्यालय सुचारू रूप से संचालित होने के बाद ही वाहनों की ईएमआई भरेगी निजी विद्यालय : अविनाश देव

मेदिनीनगर, 05 नवम्बर (हि.स.)। शहर स्थित हॉली क्रॉस स्कूल में गुरुवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड की कोर कमिटी की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश देव ने की व संचालन कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने किया। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न विद्यालयों में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों एवं वित्तीय संकट आदि विषयों पर एसोसिएशन के सदस्यों ने गहन विचार विमर्श किया। मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान स्थिति में एसोसिएशन के कोई भी विद्यालय विभिन्न बैंकों एवं प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से जो विद्यालय के लिए वाहन फाइनेंस करा रखी है उसकी मासिक किस्त का भुगतान तब तक नहीं करेंगे जब तक की विद्यालय सुचारू रूप से संचालित नहीं हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बहुत सारे प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां विद्यालय संचालकों को मासिक किस्त के भुगतान के लिए फोन कर और घर पर नोटिस भेजकर मानसिक प्रताड़ना देने का काम कर रहे हैं , जो काफी निंदनीय है। विद्यालय संचालकों को कोरोना काल में विद्यालय बंद हो जाने के कारण एकमात्र आय का स्रोत विद्यालय था और उसी पर आधारित वाहन और उसके किस्त थे परंतु अब आय का स्त्रोत बिल्कुल बंद हो चुकी है एवं विद्यालय संचालक वाहनों के किस्त जमा करने में असमर्थ हैं। देव ने कहा कि एसोसिएशन वर्तमान सरकार से यह भी मांग करती है कि प्राइवेट स्कूलों में चलने वाली वाहनों की रोड टैक्स, फिटनेस शुल्क, रोड परमिट, इंसुरेंस, प्रदूषण एवं बकाया किस्तों पर लगने वाली अतिरिक्त शुल्क आदि भी एक वर्ष का माफ किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in