वामपंथी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फसाया  : अरूप चटर्जी
वामपंथी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फसाया : अरूप चटर्जी

वामपंथी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फसाया : अरूप चटर्जी

धनबाद , 24 सितंबर (हि.स.) । निरसा प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर मासस ने एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम के बाद 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ विकास कुमार राय के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को दिया गया। पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि दिल्ली में वामपंथी नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फसाया है उन्हें तुरंत रिहा किया जाए । इसकी हम घोर निंदा करते हैं । राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक किसी भी रेवेन्यू अफसर के विरुद्ध भ्रष्टाचार आदि के मुकदमे नहीं होंगे व बीआईटी कॉलेज को ऑटोनोभस बनाने के काम का हम विरोध करते हैं। पंचायत एवं नगर निगम का चुनाव निर्धारित समय पर कराया जाए। राजनीतिक दलों को लॉक डाउन में कार्यक्रम करने की छूट दे, धनबाद नगर निगम में किसी भी पंचायत एवं गांवों को समाहित नहीं किया जाए। धनबाद, झरिया, पाथरडीह रेल लाइन उखाड़ने के बाद सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीबों की झोपड़िया उजाड़ी गई व माफियाओं का महल छोड़ दिया गया। कमरतोड़ महंगाई भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी पर रोक लगायी जाय। सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरणों को केंद्र सरकार द्वारा बेचने की प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए। लॉक डाउन की अवधि का बिजली बिल माफ किया जाए , किसानों को कृषि लोन माफ किया जाए समेत अन्य मांगे रखी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आगम राम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मुमताज अंसारी ने किया। मौके पर केसी दत्ता, लखन सिंह, मणि शंकर सेन, दशरथ चंद्रा, रावण महतो, प्रदीप , प्रवीण, रोहित, संतोष समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in