वर्ल्ड फूड डे पर रोटरी दामोदर वैली ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य पदार्थ बांटा
वर्ल्ड फूड डे पर रोटरी दामोदर वैली ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य पदार्थ बांटा

वर्ल्ड फूड डे पर रोटरी दामोदर वैली ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य पदार्थ बांटा

रामगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.) । जिले में वर्ल्ड फूड डे पर खाद्य पदार्थ का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया। शहर में रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में खाद्य पदार्थ वितरण का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों लोगों के बीच खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। संगठन के द्वारा अन्नपूर्णा योजना भी चलाई जा रही है। जिसके तहत 1000 से अधिक लोगों को खाद्यान्न की आपूर्ति की जा चुकी है। अन्नपूर्णा योजना के तहत अपने 30 वें प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में 10 से 15 लोगों के बीच सुखा अनाज का वितरण किया गया। अमित साहू ने बताया कि आज के वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर रोटरी अन्नपूर्णा योजना के तहत कई लोगों को चावल, आटा, तेल, दाल, गुड, चूड़ा आदि दिया गया। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के त्योहार को देखते हुए वैसे लोगों को खाद्यान्न पहुंचाया गया है, जो लॉकडाउन के कारण असहाय एवं बेरोजगार हो गए हैं। मौके पर रोटरी दामोदर वैली के सचिव रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष विकास जैन, पूर्व अध्यक्ष सुभाष जैन, पीएन तिवारी धीरज सिंह, नीरज चौधरी एवं ज्ञान विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जायसवाल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in