लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट
लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट

लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट

रांची, 18 दिसम्बर (हि.स.)। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जेल मैनुअल के उल्लंघन मामले की सुनवाई शुक्रवार को हाईकोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अप्रैल कुमार सिंह की अदालत ने राज्य सरकार की ओर से दिए गए जवाब पर असंतुष्टि जताई और इस मामले में कोर्ट ने एक बार फिर से विस्तृत जवाब तलब किया है। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 8 जनवरी निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि लालू जेल में रहते हुए भी लगातार जेल मैनुअल की का उल्लंघन कर रहे थे। इस बीच एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लालू प्रसाद की ओर से कथित तौर पर बिहार के एक विधायक को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। इसके बाद भाजपा के एक नेता ने झारखंड हाइकोर्ट में पीआइएल भी दाखिल किया था। इस मामले को लेकर बढ़ते राजनीति विवाद को देखते हुए लालू को रिम्स के डायरेक्ट के केली बंगले से रिम्स के पेइंग वार्ड में वापस शिफ्ट कर दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in