लायंस क्लब ने किया अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण
लायंस क्लब ने किया अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

लायंस क्लब ने किया अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण

गुमला, 23 सितंबर ( हि.स.) । लांयस क्लब की ओर से बुधवार को फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत लूथरान छात्रावास स्थित खुशमरना अनाथ बच्चों के बीच राशन सामग्रियों का वितरण किया गया। इसमें खाने के सभी जरूरी सामान चावल, दाल,आटा, आलू, सरसों तेल, रिफाइन, चना, नमक मिर्च मसाला शामिल है। बाल गृह के प्रभारी आनंदिता लकड़ा और स्वर्णवाणी कुजूर को अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, सचिव शंकर लाल जाजोदिया के द्वारा ये खाद्य सामग्रियां सौंपी गयी। इस छात्रावास में कुल 17 अनाथ बच्चें हैं, जिनकी उम्र 5 से 12 वर्ष है। इन्हें कोई सरकारी सहायता प्राप्त नहीं होती । प्रभारी ने कोरोना महामारी के दौरान हो रहे कष्टों का हवाला देते हुए लायंस क्लब गुमला से अनाथ बच्चों के लिए कुछ सहयोग करने का आग्रह किया था। इस पर लायंस क्लब ने विचार विमर्श कर इन बच्चों की सहायत करने का निश्चय किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल, सचिव शंकरलाल जाजोदिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे । हिन्दुस्थान समाचार / हरिओम/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in