लायंस क्लब गोविंदपुर ने विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र  आने और जाने की व्यवस्था की
लायंस क्लब गोविंदपुर ने विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र आने और जाने की व्यवस्था की

लायंस क्लब गोविंदपुर ने विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र आने और जाने की व्यवस्था की

धनबाद , 13 सितंबर (हि.स.) । गोविंदपुर लायंस क्लब गोविंदपुर ने अपने खर्च पर नीट के 12 विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र रांची और बोकारो कार से आने और जाने की व्यवस्था की। परीक्षार्थियों को भोजन एवं व्यवस्था भी क्लब ने दी। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए एक कार में सिर्फ 3 विद्यार्थियों को भेजा गया । क्लब अध्यक्ष राजेश जयसवाल एवं कार्यक्रम के प्रायोजक प्रशांत अग्रवाल ने रविवार को कहा कि अर्थाभाव में किसी विद्यार्थी की परीक्षा लॉकडाउन के दौरान नहीं छूटे इसके लिए लायंस क्लब तत्पर है। उन्होंने कहा कि जब तक वाहनों की आवाजाही सामान्य नहीं हो जाती तब तक आगे की परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों की इसी तरह सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी यूपीएससी की पीटी एवं यूजीसी नीट परीक्षा में भी शामिल होने वाले विद्यार्थियों को क्लब द्वारा सहायता की जाएगी। क्लब अध्यक्ष जायसवाल एवं सभी सदस्यों ने इस कार्य के लिए प्रायोजक प्रशांत अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल /विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in