लायंस क्लब गोविंदपुर ने कोरोना प्रतिरक्षी दवा का 350 लोंगो के बीच किया नि:शुल्क वितरण।
लायंस क्लब गोविंदपुर ने कोरोना प्रतिरक्षी दवा का 350 लोंगो के बीच किया नि:शुल्क वितरण।

लायंस क्लब गोविंदपुर ने कोरोना प्रतिरक्षी दवा का 350 लोंगो के बीच किया नि:शुल्क वितरण।

धनबाद , 30 अगस्त (हि.स.)। लायंस क्लब गोविंदपुर ने रविवार को डॉ. एस के दे होमियो क्लिनिक में कोरोना प्रतिरक्षी दवा का नि:शुल्क वितरण 350 लोगों के बीच किया। अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि यह दवा वायरस के प्रकोप से बचाव करता है। इसका सेवन लगातार तीन दिन 3 माह तक करना है। सचिव रोशन अग्रवाल ने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एस. के. दे एवं डॉ. सुचित्रा दे ने सभी का स्वागत किया। डॉ दे दंपत्ति ने 400 लोगों के बीच मास्क भी बांटे। विश्वंभर विश्वकर्मा ने नए सदस्य लायन बिजय मोदी को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट और पिन देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल अग्रवाल, एल एन सेन, अनुराग प्रदीप, सतीश सरिया, के डी एन आज़ाद, आरएस पाटिल, डॉ. शैलबाला वाला डॉ. आर. के. शर्मा, डॉ. शैल बाला आदि का योगदान रहा। सेवा भाव को देखते हुए डॉ. शर्मा ने क्लब की सदस्यता ग्रहण करने का संकल्प लिया। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in