लम्बे समय से एक  ही स्थान पर जमे 14 वे वित्त के जेई व कम्प्यूटर ऑपरेटरों का हुआ तबादला
लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे 14 वे वित्त के जेई व कम्प्यूटर ऑपरेटरों का हुआ तबादला

लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे 14 वे वित्त के जेई व कम्प्यूटर ऑपरेटरों का हुआ तबादला

चतरा,10 जुलाई(हि. स.) ।चतरा जिला के अलग अलग प्रखंडों में कई वर्षो से जमें अनुबंध पर नियुक्त 14 वें वित् के जेई का स्थानांतरण उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने कर दिया। यह कार्रवाई कई प्रखंडो से आये दिन जेई जे द्वारा बरती जाने वाली अनियमितता व विकास योजनाओं में हस्तक्षेप की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने की। सबसे मजे की बात तो यह है कि 14 वें वित्त की योजना का नाम बदलकर 15 वें वित्त हो गया लेकिन प्रखंडों में कार्यरत जेई कुंडली मारकर वहीं जमे रहे। मालूम हो कि प्रत्येक तीन वर्ष में स्थान्तरण करने का प्रावधान है लेकिन तीन साल से अधिक बीत जाने के बाद भी एक ही प्रखंड में डटे हुए संविदा कर्मी जेई का आज किया गया ट्रान्सफर। सरकार के द्वारा इन सभी जेई लोगो को पुनः दिसंबर तक विस्तार किया गया है। उपायुक्त द्वारा लिये गए निर्णय पर सभी प्रखंडों के बिचौलियों में हड़कम्प है एवं आम लोगो ने उपायुक्त के कार्य को सराहा। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन कुमार/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in