लघु-कुटीर उद्योगों के बेहतर विपणन,पैकेजिंग की जाएगी : डीसी
लघु-कुटीर उद्योगों के बेहतर विपणन,पैकेजिंग की जाएगी : डीसी

लघु-कुटीर उद्योगों के बेहतर विपणन,पैकेजिंग की जाएगी : डीसी

देवघर, 5 नवम्बर(हि. स.) । डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में देवघर जिलान्तर्गत नए उद्योग-धंधों के संभावनाओं एवं उनके निर्यात संवर्द्धन को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिला अंतर्गत कई तरह के लघु एवं कुटीर उद्योग यथा- पेड़ा उद्योग, लोहारगिरी उद्योग, कालीन उद्योग, फूलों की खेती, बटखरा निर्माण से सबंधित उद्योग आदि संचालित है, जिन्हें और भी बेहतर करते हुए उनके गुणवत्ता में सुधार करने एवं उनके बाजारीकरण तथ पैकेजिंग को लेकर गठित समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो की डीसी ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किये की जल्द से जल्द इनसे जुड़ी प्रगति प्रतिवेदन जिला में उपलब्ध कराएं। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जानकारी दी कि देवघर जिलां अंतर्गत संचालित उद्योगों के बेहतरी के लिए जिला स्तर पर समिति का निर्माण किया गया है जिनके द्वारा छोटे-बड़े विभिन्न उद्योगों का सर्वेक्षण किया जाएगा। उन उद्योगों के संचालन में आ रही समस्याओं का जिला स्तर से निदान करते हुए उनको बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in