लंबित योजनाओं को एक महीने में पूरा करने का निदेश: उपायुक्त
लंबित योजनाओं को एक महीने में पूरा करने का निदेश: उपायुक्त

लंबित योजनाओं को एक महीने में पूरा करने का निदेश: उपायुक्त

रांची, 03 सितम्बर (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की। उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनटाइट इनोवेटिव और टूरिज्म फंड के तहत चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने योजनाओं के चयन, स्वीकृत एवं संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यकारी एजेंसियों को लंबित योजनाएं एक महीने में पूरा करने का निदेश दिया। डीसी ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की समस्या हो तो जिला प्रशासन को ससमय अवगत कराएं। बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत विभिन्न स्तर से प्राप्त योजनाओं के प्रस्ताव पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी रांची, जिला अभियंता, जिला परिषद, रांची, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल रांची और एडीएफ उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in