रिम्स में इलाजरत कोरोना पोजेटिव मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रिम्स में इलाजरत कोरोना पोजेटिव मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रिम्स में इलाजरत कोरोना पोजेटिव मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रांची,22 अगस्त( हि.स.)। रिम्स के कोविड वार्ड में एक युवक ने शनिवार को सीढ़ी के रेलिंग में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की शिनाख्त गढ़वा निवासी उमेश कुमार (32) के रूप में की गई है। वह कोरोना पोजेटिव था। बताया जाता है कि मरीज किडनी के समस्या से पीड़ित था ।रिम्स में उसका डायलिसिस चल रहा था। सुबह लोगों ने फांसी लगा देख प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के मौजूदगी में शव को फांसी के फंदे से उतारा गया। मरीज 15 दिनों से रिम्स में भर्ती था। 4 अगस्त को भर्ती होने के बाद दो बार उसका डायलिसिस भी किया जा चुका था। घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास / विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in