रामगढ़ में 8 अगस्त से शुरू होगा गंदगी मुक्त भारत अभियान

रामगढ़ में 8 अगस्त से शुरू होगा गंदगी मुक्त भारत अभियान
रामगढ़ में 8 अगस्त से शुरू होगा गंदगी मुक्त भारत अभियान

रामगढ़, 07 अगस्त (हि.स.) । स्वच्छ भारत मिशन के तहत 08 से 15 अगस्त तक रामगढ़ में गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी प्रखंडों के समस्त ग्राम पंचायतों में सफाई कार्यक्रम चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों द्वारा ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर के समस्त समुदायों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के सकारात्मक पहलुओं के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस सप्ताह में दैनिक गतिविधियों की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा सम्पादित किया जाना है। 8 अगस्त को ई-रात्रि चौपाल द्वारा सरपंचों, ग्राम प्रधानों से संवाद किया जाएगा। 9 अगस्त को ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को ग्राम पंचायतों में श्रमदान किया जाएगा। जिसमें सार्वजनिक परिसरों, भवनों की साफ-सफाई, रंग रोगन किया जाएगा। ओडीएफ प्लस की जानकारी के लिए एसबीएम मोबाइल एकेडमी का शुभारम्भ किया जाएगा। 11 अगस्त को सूचना, शिक्षा एवं संचार संदेश ग्रामों में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेन्टिग को राज्यों से साझा किया गया है। ग्रामों में जन-आन्दोलन का माहौल बनेगा। समस्त ग्राम इस दीवार पेन्टिग अभियान में भाग लेंगे। कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां बरती जाएगी। 12 अगस्त को ग्रामों में श्रमदान वृक्षारोपण कार्य, 13 अगस्त को कक्षा 06 से कक्षा 8 के लिए सफाई अभियान पर ऑनलाइन पेन्टिग प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों के लिए ‘‘गंदगी मुक्त मेरा गांव’’ शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को ग्रामों में स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर स्वच्छता एवं साफ-सफाई के कार्य किया जायेगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर स्वच्छता संबंधित ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in